बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Infinix Zero 5 स्मार्टफोन

11/24/2017 3:30:34 PM

जालंधरः हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्‍स ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Zero 5 के नाम से  भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 17,999 रुपए रखी है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। 

 

Infinix Zero 5 के फीचर्स

डिस्प्ले   5.98 इंच की HD डिस्प्ले
प्रोसैसर 2.6GHz मीडियाटेक हेलिओ P25 MT6757  प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  13MP,12MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  4350mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  7.0 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.2, OTG, 4G VoLTE, 3.5mm का ऑडियो जैक, 2 डुअल माइक्रो कार्ड स्लॉट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static