Infinix ने भारत में लॉन्च किया 6000mAh की बैटरी वाला नया बजट स्मार्टफोन

11/5/2020 10:44:21 AM

गैजेट डैस्क: Infinix ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 4 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6,000 एमएएच की बैटरी, 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन्स (मिडनाइट ब्लैक, क्विटज़ल सियान, ओशन वेव और वायलेट) में खरीदा जा सकेगा।

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 स्मार्टफोन के सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी वाले वेरिएंट को ही कंपनी भारत में उपलब्ध करेगी, जिसकी कीमत  6,999 रुपये है। इसे सबसे पहले 8 नवंबर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Infinix Smart 4 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.82 इंच की HD+ InCell IPS, (720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो A22

रैम

2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर XOS 6.2 Dolphin skin

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + एक डेप्थ सेंसर

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

6000mAh (10 वॉट की फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 mm हेडफोन जैक 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static