भारत का डिजिटल भुगतान 2023 तक होगा 1,000 अरब डॉलर : रिपोर्ट

2/16/2018 8:58:45 PM

जालंधर- भारत में इस समय डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रहीं है। जिसमें हाल ही में व्हाट्सएप ने भी अपनी एप्प में एक पेमेंट आॅप्शन का फीचर शामिल किया है जिसे भारतीय बाजार में रोल आउट किया गया है। वहीं अब निवेश बैंकिंग कंपनी क्रेडिट सुइस की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2023 तक भारत का डिजिटल भुगतान क्षेत्र पांच गुना बढ़कर 1,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।

 

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह 200 अरब डॉलर से भी कम है और इसमें वित्त वर्ष 2017-18 में मोबाइल के जरिए अनुमानित डिजिटल भुगतान का आंकड़ा 10 अरब डॉलर ही था। वहीं उम्मीद की जा रही है कि अाने वाले समय में डिजिटल भुगतान को और बढ़ाने के लिए और अधिक विकल्प खोजे जाएगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static