2017 में एप्प डाउनलोड करने में यूएस को पछाड़ दूसरे स्थान पर रहा भारत

1/19/2018 11:22:34 AM

जालंधरः एनलिटिक्स कंपनी App Annie के मुताबिक, 2017 में सर्वाधिक एप्प डाउनलोड करने के मामले मे अमेरिका को पछाड़कर भारत दूसरे स्थान पर रहा। इस दौरान दुनियाभर में करीब 175 अरब एप्प डाउनलोड हुए। इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय यूजर के डिवाइस में औसतन 80 एप्प होते हैं जिनमें से हर महीने वह 40 एप्प इस्तेमाल करते हैं 

 

आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्स में WhatsApp, Facebook, Facebook Messenger, Truecaller, SHAREit, MX Player, UC Browser, Amazon, Paytm, और Instagram शामिल हैं।

 

वहीं, चीन का मुकाबला करने में भारत को अभी थोड़ा समय लग सकता है। आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में भी ऐसा ही सामने आया है कि चीन ने बाकी सभी देशों को पीछे छोड़कर इस मामले में अपने आप को पहले स्थान पर काबिज़ किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static