अाइडिया ने अपने इस प्लान में किया बदलाव, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

1/22/2018 3:26:35 PM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 199 रुपए रखी थी। कंपनी ने एक बार फिर इस प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है। इस अपेडट के बाद यूजर्स ज्यादा डाटा का उपयोग कर सकेंगे।

199 रुपए का प्लानः

इस प्रीपेड प्लान में पहले यूजर्स को कुल 1GB 4G/3G/2G डाटा 28 दिनों के लिए मिलता था। वहीं, अब इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1जीबी डाटा दिया जाएगा। यानी इसमें यूजर्स को 28जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व STD मुफ्त कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS का लुफ्त उठा सकेंगे। 

 

इसके अलावा इस प्लान में सिर्फ अाइडिया नंबर्स पर मुफ्त आउटगोइंग रोमिंग कॉल की सुविधा दी जाएगी।  इस प्लान को ग्राहक आइडिया की वेबसाइट www.ideacellular.com और फोन में *150*199# डायल करके भी रिचार्ज कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static