आइडिया ने पेश किया 398 रुपए वाला प्लान, रोज मिलेगा डाटा व अनलिमिटिड कॉल्स

11/8/2017 1:11:11 PM

जालंधरः दूरसंचार कंपनी आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी के नए प्लान की कीमत 398 रुपए है। प्लान के तहत यूजर्स को डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आइडिया का यह नया रिचार्ज पैक सभी सर्किल में उपलब्ध है। हालांकि इसकी कीमत और वैलिडिटी कई सर्किल में अलग-अलग है। कई जगह इस पैक की वैलिडिटी 35 दिनों की है तो कई जगह 56 दिनों के लिए है।

 

दिल्ली/NCR में आइडिया यूजर्स के लिए यह प्लान 398 रूपए का है, जिसे रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को रोज 1 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। साथ यूजर्स रोज अनलिमिटिड कॉलिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 100 लोकल + STD एसएमएस भी मिलेंगे। दिल्ली-NCR में 398 रूपए के रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 35 दिनों की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static