7000 mAh की बैटरी के साथ iBall ने लांच किया नया टैबलेट
7/10/2017 4:51:46 PM

जालंधरः इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने नया टैबलेट स्लाइड इलान 4जी2 लांच कर दिया है। यह टैबलेट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है। यह टैबलेट गोल्डन कलर में मिलेगा। जल्द ही यह देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच ( 800X1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन 1.3 Ghz क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर है। इस टैबलेट में 2GB रैम और स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। टैबलेट को पावर देने के लिए 7000 एमएएच की बैटरी है। यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें ईयरपीस नहीं है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP रियर कैमरा है जबकि सेल्फी के लिए 2 MP फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी जैसे फ़ीचर हैं।
बता दें कि यह टैबलेट 9 भारतीय रीजनल सिस्टम भाषाओं और 21 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। टैबेलेट में कई एंटरटेनमेंट, म्यूज़िक और यूटिलिटी ऐप जैसे वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट ऐप पहले से इंस्टॉल करते हैं।