टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई की थर्ड जेनरेशन i30 कार

4/8/2018 4:28:32 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की थर्ड जेनरेशन आई30 कार फिर से टैस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गई है। आई30 एक प्रीमियम मॉडल है और इसे सबसे पहले 2016 पेरिस मोटर शो में अनवील किया गया था। माना जा रहा है कि कार को जल्द ही लांच किया जा सकता हैं। बता दें कि इससे पहले भी आई30 कार स्पॉट हुई थी।

 

स्पॉट हुई आई30 हैचबैककी बैजिंग से पता लग रहा है कि इसमें 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं आई30 एक प्रीमियम मॉडल है और इसे सबसे पहले 2016 पेरिस मोटर शो में अनवील किया गया था। 


यह गाड़ी हैचबैक, सिडैन और कूपे, तीनों रूपों में अलग-अलग देशों में बिकती है। इंटरनैशनल मार्केट में इसे ह्यूंदै आई20 के आगे प्लेस किया गया है। होंडा सिविक और फोक्सवैगन गोल्फ से इसका वहां मुकाबला होता है। भारत में यह मॉडल सिडैन रूप में है और इसे इलांट्रा नाम से यहां बेचा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static