एक चार्ज में जालंधर से दिल्ली पहुंचेगी Hyundai’s Kona Electric
3/30/2018 6:03:51 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई की वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई ने 2018 नियू यॉक ऑटो शो में नई क्रासओवर कार Kona इलैक्ट्रिक को मीडिया डे पर पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इससे एक चार्ज में 400 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। यानी आप NH 44 के जरिए एक चार्ज में ही जालंधर से दिल्ली (385.9 km) तक आसानी से जा सकते हैं। फ्रंट व्हील ड्राइव पर काम करने वाली इस कार में 64kWh की बैटरी लगी है जो DC फास्ट चार्जिंग तकनीक से 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
167km/h की टॉप स्पीड
इस कार का लॉन्ग रेंज वर्जन 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 7.2 सैकेंड में पकड़ता है और इसकी टॉप स्पीज 167 किलोमीटर प्रति घंटा की है।