हुवावे कल लांच करेगी अपना नया स्मार्टफोन

2/26/2018 11:48:00 AM

जालंधरः शेनज़ेन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे मार्च 2018 में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ का स्मार्टफोन पेश करने वाली है। जीएसएम एरिना ने रिपोर्ट में बताया है कि 27 मार्च यानी क हुवावे एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है, जिसमें वह अपनी पी सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन करेगी। हालांकि यह फोन कौन सा होगा इस पर कोई जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन पी11 या फिर पी20 नाम के साथ सामनें आएगा।
 


हुवावे पी सीरीज़ के ये आगामी स्मार्टफोन बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किए जा सकते है जो कंपनी के ही किरीन 970 चिपसेट पर रन करेंगे। अनुमान है कि ये स्मार्टफोन एआई तकनीक के लेस होंगे त​था इनका कैमरा सेग्मेंट बेहद ही पावरफुल होगा। बहरहाल इन डिवाइसेज़ की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व अन्य जानकारी के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static