Huawei के नए स्मार्टफोन में शामिल होगा यह खास फीचर: रिपोर्ट

12/8/2017 7:31:09 PM

जालंधर- चीनी मल्टीनेशनल कंपनी Huawei अपने आगामी स्मार्टफोन P11 में notch डिजाईन फीचर को शामिल कर सकता है। जानकारी के अनुसार ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिससे पता चलता है कि Next Gen Huawei P-सीरीज प्रो ट्रिपल-लेंस Leica कैमरा के साथ पेश की जा सकती है, इसमें आपको एक 40 MP का कैमरा और 5X हाइब्रिड ज़ूम मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है। 

PunjabKesari

इसके अलावा स्मार्टफोन एक 24-मेगापिक्सल का एक प्रो सेल्फी कैमरा भी हो सकता है, जो कम रौशनी में भी क्लियर और शार्पर डिटेल्स के साथ तस्वीरें लेने में सक्षम होगा और यह कैमरा AI आधारित होगा, जिसके माध्यम से आप सीन रिकग्निशन कर सकते हैं, ऑटो फ्रेमिंग कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static