हुवावे मीडिया पैड M3 लाइट 10 wp टैबलेट लांच, जानें कीमत व फीचर्स

11/30/2017 2:16:12 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपना नया टैबलेट मीडिया पैड M3 लाइट 10 wp के नाम से जापान में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट की कीमत 19,229 रुपए रखी है। हालांकि इसकी बिक्री कब शुरु होगी, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी इस टैबलेट को भारत में भी जल्द लांच कर सकती है। 

 

मीडिया पैड M3 लाइट 10 wp के फीचर्स

डिस्प्ले  10.1 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 1920 ×1200 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा कॉर कीरिन 659 प्रोसैसर
रैम  3GB/4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  6660mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और USB    microUSB 2.0

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static