भारत में लांच हुआ एचटीसी Vive Business Edition
2/22/2018 11:13:32 AM
जालंधरः ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी एचटीसी ने अपने नए Vive Business Edition को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने Vive BE की कीमत 126,990 रुपए रखी है और यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।
फीचर्सः
Vive BE (Business Edition) में आरामदायक पैडिंग के लिए डिलक्स ऑडियो स्ट्रैप, एकीकृत ऑन-ईयर हेडफोन, और 5 मीटर की दूरी पर विस्तार किट है जिसमें कुल लम्बाई 10 मीटर तक होती है, जो कि सिस्टम का लचीला उपयोग करने के लिए होती है। इसमें बेहतर स्वच्छता के लिए विनिमेय फेस कुशन भी शामिल है।