28 नवंबर को लांच होगा ऑनर V10 स्मार्टफोन

11/16/2017 5:20:16 PM

जालंधरः हुवावे की सब ब्रांड कंपनी ऑनर ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वो अपने नए स्मार्टफोन ऑनर V10 को 5 दिसंबर को लांच करने वाली है। लेकिन अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 28 नवंबर को चीन में लांच करेगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंगग वेबसाइट वीबो पर कंपनी के ऑफिशियल पेज के माध्यम से दी है। कंपनी ने यहां एक इनवाइट शेयर किया है जिसके अनुसार ये लॉन्च इवेंट बीजिंग में आयोजित किया जाएगा।

 

ऑनर V10 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच की डिस्प्ले
प्रोसैसर  Kirin 970 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB/128GB
रियर कैमरा  16MP/20MP
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0
कनैक्टिविटी  4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static