बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ ऑनर 9i स्मार्टफोन

11/9/2017 3:24:25 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 9i के नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 17,999 रूपए रखी है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी का यह फोन ऑरोरा ब्लैक व ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

 

ऑनर 9i के फीचर्स

डिस्प्ले  5.9 इंच फुल HD + 2.5 क्वर्ड ग्लास फुलव्यू डिस्प्ले (रेजल्यूशन 2160x1080पिक्सल)
प्रोसैसर 2.36GHz किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 
रैम 4GB
इंटर्नल  स्टोरेज 64GB
माइक्रोएसडी  कार्ड   256GB
रियर कैमरा     16MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  20 MP, 2MP
बैटरी 3340mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम ऑपरेटिंग  सिस्टम      एंड्रॉयड 7.0
कनैक्टिविटी डुअल सिम, 4G-LTE VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई (802.11 b/g/n), GPS/A-GPS, NFC और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static