ऑपन सेल के लिए उपलब्ध हुआ ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन

4/6/2018 7:43:27 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट को ऑपन सेल में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि रविवार (8 अप्रैल) तक हॉनर 9 लाइट का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ऑपन सेल में उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए फ्लिपकार्ट पर हफ्ते में दो बार फ्लैश सेल आयोजित होगी। 

 

इस बारे में हुवावे के सेल्स वाइस प्रेसिडेंट पी.संजीव का कहना है कि ''बेस्टसैलिंग बजट स्मार्टफोन के रुप में हमें ऑनर 9 लाइट का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस कारण ही हमने इस bi-वीकली सेल की घोषणा की है और आशा करते हैं कि हमारे फैन्स को ये और भी पसंद आएगा।''

 

कीमतः

ऑनर (4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज)
- 14,999 रुपए

ऑनर (3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज)
- 10,999 रुपए

 

फीचर्सः

 

डिस्प्ले   5.65 इंच (2160 x 1080 pixels)
प्रोसैसर  हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसैसर
रैम  3GB/4GB 
इंटर्नल  स्टोरेज  32/64GB 
माइक्रोएसडी  कार्ड  256GB 
रियर  कैमरा  13MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी   3,000mAh
अॉपरेटिंग  सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट

 

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static