ऑपन सेल के लिए उपलब्ध हुआ ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन
4/6/2018 7:43:27 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट को ऑपन सेल में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि रविवार (8 अप्रैल) तक हॉनर 9 लाइट का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ऑपन सेल में उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए फ्लिपकार्ट पर हफ्ते में दो बार फ्लैश सेल आयोजित होगी।
इस बारे में हुवावे के सेल्स वाइस प्रेसिडेंट पी.संजीव का कहना है कि ''बेस्टसैलिंग बजट स्मार्टफोन के रुप में हमें ऑनर 9 लाइट का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस कारण ही हमने इस bi-वीकली सेल की घोषणा की है और आशा करते हैं कि हमारे फैन्स को ये और भी पसंद आएगा।''
कीमतः
ऑनर (4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज)
- 14,999 रुपए
ऑनर (3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज)
- 10,999 रुपए
फीचर्सः
डिस्प्ले | 5.65 इंच (2160 x 1080 pixels) |
प्रोसैसर | हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसैसर |
रैम | 3GB/4GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 32/64GB |
माइक्रोएसडी कार्ड | 256GB |
रियर कैमरा | 13MP, 2MP |
फ्रंट कैमरा | 13MP |
बैटरी | 3,000mAh |
अॉपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 8.0 ओरियो |
कनैक्टिविटी | 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट |