5.77 इंच की डिस्प्ले के साथ लांच हुअा ऑनर 7A स्मार्टफोन

4/2/2018 5:04:43 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 7A को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में लांच किया है, जिसमें 2GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाला वेरियंट की कीमत 8,250 रुपए रखी गई है। वहीं इसका दूसरा वेरियंट 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता के साथ अापको 10,300 रुपए में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को अाप ब्लैक गोल्ड और ब्लू कलर के ऑप्शंस के साथ खरीद सकते है। 
 
 

स्पेसिफिकेशन्सः

ऑनर के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जो (1440 x 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन को स्पोर्ट करती है। ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB/3GB रैम व 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के शौंकीनो के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, GPS + GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देने का काम करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static