भारत में जल्द लांच होगा होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

10/31/2017 4:11:55 PM

जालंधरः जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने नये स्कूटर PCX Electric को पेश कर दिया है। इस स्कूटर की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 85,000 रुपए है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में होंडा का यह पहला प्रीमियम स्कूटर होगा और इसकी कीमत होंडा ऐक्टिवा से भी अधिक होगी। 

फीचर्सः

इस स्कूटर की लंबाई 1,923mm, चौड़ाई 745mm और इसकी हाइट 1,107mm है।  वहीं, कंपनी ने इस स्कूटर में 150 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। बता दें कि इस स्कूटर में 1.33 हॉर्सपावर का इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन मोबाइल बैटरी पैक लगा है। इस बैटरी पैक का नाम होंडा मोबाइल पावर पैक है और इसे चाहने पर अलग भी किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static