पेश हुअा ब्रेसलेट की तरह मुड़ने वाला हेडफोन, कीमत 1,94,400 रुपए

7/10/2017 4:20:27 PM

जालंधर- टैकनोलजी के इस दौर में हर चीज स्मार्ट होती जा रही है। वहीं अब इसी के तहत अब Luzli नाम की एक कंपनी ने घड़ी की बेल्ट (ब्रेसलेट) की तरह मुड़ने वाला हेडफोन लांच किया है। इस हेडफोन का नाम रोलर एमके01 (Roller MK01) है। इसे घड़ी की तरह मोड़कर पैकेट या बैग में आसानी से रखा जा सकता है। स्विटजरलैंड में बनने वाले इस खास हेडफोन की कीमत $3,000 यानी करीब 1,94,400 रुपए है। इसके साथ स्विस वॉच भी मिल रहा है।


इस अनोखे हेडफोन के ब्रेसलेट को तैयार करने के लिए स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इस हेडफोन को बनाने वाली कंपनी Luzli के मुताबिक Roller MK01 को 22 अलग-अलग स्टेनलेस स्टील स्प्रिंग की मदद से तैयार किया गया है ताकि इसे ब्रेसलेट की तरह मोड़ा जा सके। इस हेडफोन के साथ इयरपैड, क्लिनिंग क्लॉथ और एक 3.5एमएम केबल जैसी एसेसरीज भी दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static