28 फरवरी को भारत में लांच होगी हार्ले-डेविडसन की सॉफटेल रेन्ज
2/22/2018 2:29:54 PM
जालंधर- अमरीकी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी नई बाइक्स को लांच करने की योजना बना रही है। जानाकारी के मुताबिक कंपनी 28 फरवरी को भारत में अपनी 3 नई मोटरसाइकल के मॉडल्स 2018 हार्ले-डेविडसन सॉफटेल रेन्ज के अंतर्गत लांच करने वाली है। माना जा रहा है कि ये तीन बाइक्स हार्ले-डेडिसन सॉफटेल स्लिम, हार्ले स्पोर्ट ग्लाइड और हार्ले सॉफटेल लो राइडर होगी। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
फीचर्स
हार्ले-डेविडसन के बिल्कुल नए सॉफटेल क्रूज़र लाइन-अप को कंपनी ने बिल्कुल नए चेसिस पर बनाने के साथ ही इसमें सीट के अंदर दिखाई न देने वाला मोनोशॉक और नया 107 मिलवाओकी-8 V-ट्विन इंजन दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी भारत के लिए 107 मिलवा ओकी-8 इंजन दे सकती है जो 1743cc का होगा।
इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकल की डायनामिक क्षमता को बढ़ाने और गलियों में बाइक की हैंडलिंग, सस्पेंशन, चेसिस के साथ ही स्टीयरिंग पर भी काफी काम किया है। बता दें कि इन नई बाइक्स की कीमतें और इनकी पूर्ण रुप से जानकारी तो इनके लांच के बात ही पता चल सकेगी।