Halo Gray कलर वेरियंट में लांच हुआ Essential PH-1 स्मार्टफोन

2/18/2018 12:07:25 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Essential ने अपने Essential PH-1 स्मार्टफोन को  "Halo Gray" कलर वेरियंट में लांच कर दिया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं। Essential PH-1 स्मार्टफोन में 5.7-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 से कोटेड भी किया गया है। स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


 
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल के कैमरा का एक पेयर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टपोन में 3,040एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।  फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, NFC और GPS दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static