Haier ने भारत में लांच किए अपने नए रेफ्रिजरेटर

3/6/2018 9:22:52 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Haier ने कल भारत में अपनी नई बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर की एक रेंज लांच की है, जिसकी शुरुआती कीमत 31,050 रुपए है। ये नए बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर्स 256 लीटर से लेकर 276 लीटर तक की क्षमता के साथ है। ये फ्रिज दरअसल यूजर्स के अलग-अलग प्रयोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जिसके तहत ही इसके फ्रीजर को कभी भी फ्रिज तो फिर से फ्रीजर में बदला जा सकता है। 


 
खासियतः

इसमें एक ट्विन इंवर्टर टेक्नॉलॉजी दी गई है जिससे कि ऑटोमैटिक रूप से फ्रिज की कूलिंग एफिशियेंसी को बदला जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक टर्बो आइसिंग टेक्नॉलॉजी की खूबी दी गई है जिससे कि केवल 49 मिनट्स में बर्फ जमकर तैयार हो जाती है। 


 
लांच के अवसर पर Haier एप्लांयसेज (इंडिया) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगनेंजा का कहना है कि ''देशभर में बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर के कॉन्सैप्ट को बढ़ाते हुए हमारा उद्देश्य है कि हम लगातार वर्तमान की तकनीकों को और भी बेहतर बनाते हुए नए इनोवेशंस करें और कस्टमर्स को बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट्स दे पाएं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static