सरकार 2018 तक देश भर में लगाएगी 7.5 लाख पब्लिक वाई फाई
10/22/2017 6:47:08 PM

जालंधर- भारत के टाउन एरिया और ग्रामीण इलाकों में लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार एक नई योजना बना रही है। इस योजना के तहत अगले साल के अंत तक देशभर में कुल 7.5 लाख पब्लिक वाई फाई शुरू किए जाएंगे।
टेलीकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदर राजन ने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया आदि जैसे प्राइवेट ऑपरेटरों और बीएसएनएल की मदद से लोगों तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से ई-गवर्नेंस और डिजिटल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगी।
बता दें कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में पब्लिक वाई फाई की सुविधा धीमी गति से बढ़ रही है। 2016 में देशभर में मात्र 31 हजार पब्लिक वाई फाई लगाए गए हैं। इसके मुकाबले अगर हम अन्य देशों पर नजर डाले तो फ्रांस में 1.3 करोड़, अमरीका में 98 लाख और यूके में 56 लाख पब्लिक वाई फाई हैं।