भारत में सस्ता स्मार्टफोन लाने के लिए रिलायंस जियो के साथ काम कर रही गूगल

5/27/2021 6:35:48 PM

गैजेट डैस्क: गुरुवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि गूगल और रिलायंस जियो के बीच सहयोग से सस्ते स्मार्टफोन को विकसित करने का काम तेजी से हो रहा है। पिचाई ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "गूगल किफायती फोन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।" हालांकि इस सस्ते स्मार्टफोन को पेश किए जाने की संभावित तारीख और कीमत के बारे में अभी उन्होंने नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि, "किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता से देश भर में अधिक लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनाने में काफी मदद मिलेगी।"

सुंदर पिचाई ने कहा है कि, "गूगल अपने 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारतीय डिजिटाइजेशन फंड (आईडीएफ) से निवेश के नए अवसरों पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इस साल के अंत तक कुछ नई घोषणाएं कंपनी द्वारा की जाएंगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static