गूगल जल्द ही जीमेल में शामिल करेगी यह नया फीचर, जानें डिटेल

12/16/2017 6:29:21 PM

जालंधर- टैक जाएंट गूगल जल्द ही जीमेल में एक नया फीचर एड की योजना बना रही है। इस नए फीचर के जरिए यूज़र्स आसानी से एक क्लिक के जरिए उन सेंडर्स को अनसब्सक्राइब कर सकेंगे, जिनके मेल को उन्होंने कई महीनो से खोलकर नहीं देखा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स को इनबॉक्स में सबसे ऊपर सेन्डर को अनसब्सक्राइब करने के ऑप्शन नजर आएगा।

 

वहीं इस फीचर के जरिए सिर्फ उन्हीं मेल को अनसब्सक्राइब किया जा सकेगा. जो जीमेल के अंतर्गत प्रोमोज़ के कैटेगोरी में आते हैं। बता दें कि जीमेल का यह फीचर पूरी तरह से तो नहीं लेकिन जीमेल पर आने वाले गैर-जरूरी ईमेल को कुछ हद तक नियंत्रित जरूर कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static