गूगल जल्द ही लांच करेगा नया Bulletin एप्प
1/27/2018 12:22:50 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल एक नए एप्प की टेस्टिंग कर रही है। इस एप्प की मदद से नागरिक लोकल खबरों की रिपोर्टिंग व खबरों को पब्लिश कर सकेगा। गूगल ने इस एप्प को Bulletin का नाम दिया है। बता दें कि इस एप्प से अगर अाप फोटो क्लिक करने और मैसेज भेज सकते हैं तो आपके एक बुलेटिन स्टोरी आराम से क्रिएट कर सकते हैं।'
फिलहाल इस एप्प की टेस्टिंग नैशविल्ले और ऑकलैंड दो शहरों में शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इस एप्प की मदद से अाप किसी भी वक्त दुनिया को बता सकेंगे कि उनके आसपास क्या घटित हो रहा है। वहीं, नैशविल्ले में बुलेटिंन फीचर के लॉन्चिंग का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। फिलहाल यह एप्प भारत में कब लांच होगा इसके बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।