जुलाई में लांच हो सकता है सस्ता Pixel स्मार्टफोन
4/3/2018 3:57:57 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Pixel का एक खास वर्जन लांच करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन सहित Pixelbook लैपटॉप भी पेश करने वाला है। फिलहाल कंपनी की तरफ से नए स्मार्टफोन और लैपटॉप के भारत लांच के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
बताया जा रहा है कि गूगल इसी दिवाली तक भारतीय मार्केट के लिए मिड रेंज Pixel स्मार्टफोन और Pixelbook लैपटॉप लांच कर सकती है। इसक अलावा बताया जा रहा है कि गूगल रिलायंस जियो के 4G नेटवर्क के साथ ही भारत में आगे बढ़ने की तैयारी में है।
वहीं हाल ही में गूगल ने भारतीय मार्केट को टार्गेट करके कुछ सर्विस भी लांच की है। इसमें गूगल मैप्स में भारतीय भाषाओं का सपोर्ट से लेकर बाइक मोड का ऑप्शन है। अब देखना होगा कि लांच के बाद गूगल के इन नए प्रोड्कटस को भारतीय मार्केट से कैसा रिसपांस मिलता है।