गूगल ने इन 7 खतरनाक एप्प को प्ले स्टोर से हटाया

3/31/2018 11:23:36 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने प्ले स्टोर एप्प से कुछ एप्स को हटा दिया है, जिनमें क्यू आर कोड फ्री स्कैन, क्यू आर कोड स्कैनर प्रो, बारकोड फ्री स्कैन, बारकोड स्कैनर, स्मार्ट कंपास और स्मार्ट क्यू आर स्कैनर जैसे एप्स शामिल है। इन एप्स को मालवेयर होने के शक के बाद हटाया गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गूगल प्ले स्टोर से एप्स को हटाया जा रहा है। इससे पहले भी प्ले स्टोर से कई खतरनाक और डेटा चुराने वाले एप्स  को हटाया गया है।

 


1. QR Code Free Scan

PunjabKesari

 

2. QR Code Scanner Pro

PunjabKesari

 

4. Barcode Scanner

PunjabKesari

 

6. Smart compass

PunjabKesari

 

7. Smart QR Scanner and Generator

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static