बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Google Pixel 2 XL वेरिएंट

10/30/2017 3:37:20 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 2 XL को लांच किया था। लांच के बाद गूगल कंपनी ने इसे 6 क्षेत्रों में सेल किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, Puerto Rico, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट शामिल हैं। वहीं, अब इन स्मार्टफोन्स को  इटली और स्पेन में उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

गूगल Pixel 2 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है जो एक ओक्टा-कोर CPU है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Pixel 2 XL के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2880 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में भी ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static