बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Google Pixel 2 स्मार्टफोन

11/1/2017 12:16:46 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स को लांच किया था। वहीं, अाज इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया दिया गया है।  भारत में गूगल Pixel 2 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। गूगल Pixel 2 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 61,000 रुपए और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 


  
वहीं, अगर एयरटेल यूजर्स Pixel 2 स्मार्टफोन खरीदते है, तो उन्हें 6 महीने के लिए अतिरिक्त 120 जीबी डाटा ऑफर किया जाएगा। इसी तरह रिलायंस जियो यूजर्स को भी 14,999 रुपए तक का फायदा मिलेगा। जिसमें यूजर्स को 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डाटा, एसएमएस और जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी, इस पैक की कुल कीमत 9,999 रुपए बताई गई है।

गूगल Pixel 2 के फीचर्सः

 डिस्प्ले  5 इंच (रेजोल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल)
  प्रोसैसर     क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर  
  रैम   4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    64GB/128GB
 रियर कैमरा  12.2MP 
 फ्रंट कैमरा   8MP
  बैटरी   2,700mAh
 कनैक्टिविटी   VoLTE, ब्लूटूथ, GPS और वाईफाई 802.11ac

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static