गूगल ने विंटर ओलंपिक्स के 10वें दिन बनाया शानदार डूडल

2/18/2018 10:21:55 AM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने विंटर ओलंपिक्स के 10वें दिन को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नया डूडल बनाया है। आप जैसे ही गूगल को खोलेंगे आपको Google बहुत ही अलग अंदाज में लिखा दिखाई देगा। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको स्क्रीन पर खरगोश और कछुआ स्केटिंग की रेस की शुरुआत करते दिखाई देंगे।

 

इस डूडल में जैसे ही रेस शुरू होती है खरगोश अपनी तेज स्पीड के साथ स्केटिंग करने लगता है, वहीं कछुआ पीछे ही रह जाता है और धीरे-धीरे आगे बढ़ता है। खरगोश जब कुछ दूर पहुंचता है तब वह पीछे मुड़कर कछुए को देखता है। खरगोश उसी वक्त स्केटिंग छोड़कर कछुए के पास जाता है और उसे अपने सिर पर बैठा लेता है। उसके बाद दोनों साथ में स्केटिंग करते हैं और फिनिश लाइन तक पहुंचते हैं। स्केटिंग रेस खत्म करने के बाद दोनों खुशी में अपने हाथ हवा में हिलाते हैं। डूडल यहीं खत्म नहीं होता बाद में खरगोश और कछुए को साथ में चाय और कॉफी का मजा लेते भी दिखाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static