गूगल अपने इस स्मार्टफोन पर दे रही है 8,000 रुपए का कैशबैक

12/11/2017 5:08:46 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन पर एक शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 8,000 रुपए का कैशबैक ऑफर देगी। बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है जो 31 दिसंबर तक ही जारी रहेगा। हालांकि, इस ऑफर के बारे में अभी तक गूगल की तरफ से किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

 

गूगल पिक्सल 2 XL के फीचर्स

डिस्प्ले  6.0 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3520mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0+ LE, वाई-फाई, GPS, USB टाइप-C, NFC, eSIM

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static