गूगल ने किया दुनियाभर के मजदूरों को सलाम, लेबर डे के मौके पर दिखाया नया डूडल

5/1/2018 10:59:30 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने लेबर डे को मनाते हुए अपने होम पेज पर अाज नया डूडल शो किया है। इस नए डूडल के जरिए गूगल ने दुनियाभर के मजदूरों को सलाम करते हुए हर क्षेत्र से जुडे श्रमिकों के उपकरणों को इसमें दिखाया है। इस डूडल में रबर स्टेथोस्कोप, सुरक्षा हेलमेट, नट और बोल्ट, पेंटिंग रोल-ऑन, बैटरी, रबर ग्लोब, चश्मे, टॉर्च, जूते अादि को देखा जा सकता है जिन उपकरणों को अामतौर पर रोजमर्रा की जिंदगी में श्रमिक इस्तेमाल करते है।

 

क्यों मनाते है मजदूर दिवसः

4 मई 1886 को अमरीका मजदूर संघों ने हड़ताल की थी जिस दौरान शिकागो के हेमार्केट चौराहे पर एक शांतिपूर्ण रैली निकाले जाने के दौरान और इस भगदड़ के बीच पुलिस ने हालात को काबू पाने के लिए मजदूरों पर गोली चला दी जिससे कई मजदूरों की जान चली गई। जिसके बाद 1889 में हुए एक सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की गई कि इस घटना में मारे गए लोगों की याद में हर साल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाएगा और इसी दिन अमरीका के मजदूर संगठनों ने तय किया थआ कि वो अब अाठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static