गूगल ने वैलंटाइन डे और विंटर ओलंपिक 2018 के मौके पर बनाया नया डूडल

2/14/2018 9:14:23 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अाज वैलंटाइन डे और विंटर ओलंपिक 2018 के मौके पर नया डूडल बनाया है। सर्च इंजन गूगल ने इस बार विंटर ओलंपिक गेम्स के साथ वेलेंटाइन डे को भी सेलिब्रेट किया है। गूगल ने आज अपने डूडल में 2 पक्षियों को दिखाया है। इस डूडल में दिल की शेप में दो पक्षी नजर आ रहे हैं। इस डूडल पर क्लिक करते ही दोनों पक्षी मस्ती में नाचने लगते हैं। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि गूगल दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में चल रहे विंटर ओलंपिक्स पर रोजाना एक नया डूडल बनाकर विंटर गेम्स को सेलिब्रेट कर रहा है। प्योंगचांग में चल रहे ओलंपिक में स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्केटिंग, स्की जंपिंग और कर्लिंग खेल शामिल है। बता दें कि ओलंपिक विंटर गेम्स का आयोजन 9 से 25 फरवरी, 2018 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग काउंटी में किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static