Google आर्ट एंड कल्चर एप्प हुआ अपडेट

1/16/2018 2:34:45 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशन टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने एप्प आर्ट एंड कल्चर (Arts & Culture) को अपडेट किया है। इस एप्प को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प मे फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है जिसकी मदद से यह एप्प किसी भी सेल्फी को म्यूजियम के किसी मशहूर पेटिंग्स में बदल सकता है। इस एप्प में दुनियाभर के 1,200 म्यूजियम और 70 देशों की गैलरी की पेटिंग्स है।

 

गूगल का Arts & Culture app काफी समय से मौजूद है। लेकिन, इसका नया फीचर काफी कम समय में वायरल हो गया है। यूजर अपनी सेल्फी क्लिक कर एप के रिजल्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस एप्प द्वारा शेयर किए जा रहे रिजल्ट पर कई प्रकार की प्रतिक्रियां देखने को भी मिल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static