जल्द लांच होगा Gionee W919 Clamshell स्मार्टफोन, तस्वीरें अाई सामने
2/28/2018 12:31:16 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Gionee W919 Clamshell को लांच कर सकती है। इंटरनेट पर इसके लांच के बारे में भले ही खबर न आई है लेकिन इसकी कुछ लाइव तस्वीरें इंटरनेट पर जरुर नजर आई हैं। इन तस्वीरों को वेइबो पर देखा गया है। बता दें कि इसके डिजाईन और स्पेक्स को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक फ्लैगशिप फ्लिप फ़ोन है।
इसके अलावा Gionee ने इस स्मार्टफोन में ग्लास, मेटल और लेदर का इस्तेमाल किया है, इसके अलावा इसे भीतरी और बाहरी ओर गोल्ड एक्सेंट दिया गया है, जिसके कारण यह काफी आकर्षक भी लग रहा है। इन तस्वीरों में आप देख पा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन फ्लिप करने से ही ओपन और क्लोज होता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें अापको एक 2.5GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी हो सकता है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है।