Geneva Motor Show 2018: Bentley ने दिखाई पहली हाइब्रिड अल्ट्रा लग्जरी SUV

3/9/2018 2:44:34 PM

जालंधरः ब्रटिश लग्जरी कार निर्माता कम्पनी बैंटली ने 3 वर्ष पहले किए हुए बेंटायगा (Bentayga) SUV को लाने के भरोसे को पूरा करते हुए इस कार के हाईब्रिड वर्जन बेंटायगा हाईब्रिड (Bentayga Hybrid) को पेश किया है। इसमें 3.0 लीटर का V6 इंजन लगा है जिसे इलैक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। वहीं आप सिर्फ इलैक्ट्रिक पावर पर भी इसे 31 मील (लगभग 49 किलोमीटर) तक चला सकते हैं। बेंटायगा हाईब्रिड  के ऑर्डर 2018 की दूसरी छमाही में शुरू होंगे। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static