Geneva Motor Show 2018: हैचबैच सैगमेंट को टक्कर देगी टाटा 45X कॉन्सैप्ट कार

3/11/2018 11:17:20 AM

जालंधरः टाटा ने अपनी नई कन्सैप्ट कार 45X को जेनेवा मोटर सो में शोकेस किया है। माना जा रहा है कि यह कार सभी मामलों में हुडई i20, मारुति बलेनो और वाक्सवैगन पोलो  से बेहतर होगी और यह 8 से 10 लाख रुपए में लॉन्च होगी। 

 

 

 

दो इंजन ऑप्शन्स

इस कार को  Nexon’s 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल टर्बो इंजन्स में उपलब्ध किया जाएगा। यह कार 125 हारसपावर की ताकत पैदा करेगी। इसे नए ट्विक क्लच ऑटोमैटिक ट्रासमिशन के साथ वर्ष 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इन्हें वर्ष 201 9 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static