Geneva Motor Show 2018: टाटा मोटर्स ने पेश की ई-विज़न कन्सेप्ट सेडान कार

3/7/2018 9:37:29 AM

जालंधर- जिनेवा मोटर शो 2018 के दौरान वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कंसेप्ट कार ई-विजन से पर्दा उठाया है। इलेक्ट्रिक कार की रेंज में पेश की गई टाटा की यह नई सेडान एक इलेक्ट्रिक कंसेप्ट कारों में से एक बताई जा रही है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

कंपनी ने अपनी इस कार को लुक के मामले में काफी लग्जरियस बनाया है। हांलाकि कंपनी इससे पहले आटो एक्सपो 2018 नोएडा में ईलेक्ट्रिक कार की रेंज में अपनी H5X SUV कॉन्सेप्ट और 45X premium hatchback कॉन्सेप्ट कार से पहले ही पर्दा उठा चुकी है।

 

PunjabKesari

 

रफ्तार

इस कार की रफ्तार की बात करें तो यह महज 7 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।  कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 300 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static