सफर होगा और आसान, जिनेवा मोटर शो में दिखी पहली Flying Car

3/8/2018 5:35:10 PM

जालंधरः जिनेवा मोटर शो 2018 के दौरान पेट्रोल से चलने वाली एेसी उड़ने वाली कार को प्रदर्शित किया गया है, जो बहुत ही कम समय में अापको अापके लक्ष्य तक पहुंचा देगी। इस लि‍बर्टी नामक कार को ब्रिटिश कंपनी पॉल-वी ने बनाया है। जिसे देखने के लिए इंवेट में लोगो की भीड लगी हुई है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अाप इस कार को 6.5 लाख रुपए में बुक करवा सकते है।  

 

910 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमताः
यह एक टू सीटर कार है लेकिन अापको जानकर हैरानी होगी कि यह 910 किलोग्राम वजन को उठा सकती है। इस दो इंजनो वाली फ्लाइग कार में 100 लीटर का पेट्रोल इंजन दिय़ा गया है, जो एक बार में लंबा सफर तय करने के काम अाएगा। 

pal v liberty flying car

160 किमी/घंटा की स्पीडः
इस कार की उच्‍चतम स्‍पीड 160 किमी/घंटा है। वहीं, यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 9 सेकंड का वक्‍त लेगी। इस की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा की बताई गई है।

pal v flying car


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static