Galaxy S9 हो सकता है S सीरीज का आखिरी फोन: रिपोर्ट

2/6/2018 10:24:23 PM

जालंधर- कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 से ठीक पहले अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 पेश करने जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन कंपनी की एस सीरीज़ आखिरी फोन होगा। हांलाकि सैमसंग ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल सैमसंग जो सीरीज़ पेश करेगी उसका नाम ‘गैलेक्सी एक्स सीरीज़’ होगा। वहीं इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी अगले साल गैलेक्सी एस 9 के बाद गैलेक्सी एस10 को गैलेक्सी एक्स (X) नाम से लांच कर सकती है।

 

बता दें कि अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने भी आईफोन 10 को आईफोन एक्स के नाम से ही लांच किया था। अब देखना होगा कि सैमसंग असल में अपने स्मार्टफोन को किस नाम से पेश करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static