सैमसंग Galaxy S10 में होगा cryptocurrency wallet, लीक इमेज से हुआ खुलासा

1/24/2019 4:53:50 PM

गैजेट डेस्कः सैमसंग अपने स्मार्टफोन Galaxy S10 के साथ क्रिप्टोकरंसी सर्विस शुरू करने जा रही है, इसकी खबर पिछले महीने आई थी। अब इस मॉडल की कई लाइव इमेजिज ऑनलाइन लीक होने से यह कन्फर्म हो गया है कि सैमसंग ने इसे शुरू कर दिया है। इस सर्विस के लिए सैमसंग ने Blockchain KeyStore एप्प दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग की क्रिप्टोकरंसी सर्विस दो पार्ट में होगी। एक डिजिटल करंसी को सेव करने के लिए कोल्ड वैलेट होगा। दूसरा क्रिप्टो वैलेट होगा जिसमें अकाइंट के बारे में जानकारी, कंरसी ट्रांसफर और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दर्ज होगी। 

PunjabKesari

सैमसंग Galaxy S10 की लीक पिक्चर्स के हिसाब से यूजर्स इसके Blockchain KeyStore एप्प के जरिए अपने वैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे और नया वैलेट बना भी सकेंगे। जानकारी के अनुसार सैमसंग की यह सर्विस सिर्फ Bitcoin को सपोर्ट करेगी, वैसे आगे यह Ethereum को भी सपोर्ट कर सकती है। सैमसंग Galaxy S10 में सेटिंग्स के बाद बायोमीट्रिक्स और सिक्योरिटी में जाने के बाद Blockchain KeyStore के लिए मेन्यू को खोजा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static