फुजीफिल्म ने पेश किया GF670 रेंजफाइंडर कैमरा

7/10/2017 6:02:36 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल कंपनी Fujifilm ने रेट्रो स्टाइल रेंजफाइंडर नाम से एक नया कैमरा लांच किया है । जिसकी कीमत $1,800 ( लगभग 1,22,553 रुपए ) है।  यह कैमरा अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह कैमरा फुजीनॉन EBC 80mm f/3.5 लेंस और कपल्ड रेंज फाइंडर से लैस है। 

फुजीफिल्म का यह कैमरा एक प्रोफेशनल कैमरा के तौर पर काम करता है। शूट करने के लिए इस कैमरे में 6 × 6cm और 6 × 7cm फार्मेट्स दिए गए है जिसके माध्यस से आप आसानी से स्विच कर सकते हैं। मैन्युअल कैपेबिलिटीज के अलावा फुजीफिल्म GF670 कैमरा में अपर्चर प्रायोरिटी आटोमेटिक एक्सपोज़र मोड भी दिया गया है। इस कैमरा में 25 से 3200 की ISO रेंज दी गई है जिसे आप कैमरा के टॉप पर एक डायल पर मैन्युअल रूप से सेट कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static