Whatsapp पर वायरल हो रहा फ्री मास्क वाला फेक मैसेज, जानें सच्चाई

5/3/2020 4:37:19 PM

गैजेट डैस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान एक फ्री मास्क देने वाला मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि सरकार ने पीएम मास्क योजना शुरू की है जिसके तहत लोगों को फ्री में मास्क बाटें जा रहा है। इसके साथ ही एक लिंक भी दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके फ्री मास्क मिलने की बात कही जा रही है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है, तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये मैसेज फेक है जोकि आपका बड़ा नुकसान कर सकता है।

क्या है वायरल मैसेज के पीछे की सच्चाई

आपको बता दें कि इस मैसेज को व्हाट्सएप और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इस संबंध में ट्वीट करके बताया है कि सरकार ने ऐसी किसी भी योजना की शुरुआत नहीं की है। पीएम मास्क योजना नाम की कोई सरकारी योजना नहीं है और ना ही सरकार फ्री में मास्क बांट रही है। लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि ऐसा कोई भी कोई मैसेज मिलने पर इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही इस मेसेज को आगे फॉरवर्ड किया जाए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static