Motorola ने लांच किए चार नए ब्लूटुथ स्पीकर्स, जानें कीमत व खासियत
1/31/2018 10:11:00 AM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने भारत में सॉनिक प्ले सीरीज के तहत नए ब्लूटुथ स्पीकर्स लांच किए है, जिनमें सॉनिक प्ले 100, सॉनिक प्ले 150, सॉनिक प्ले 200 और सॉनिक प्ले 275 स्पीकर शामिल है। ये नए स्पीकर्स ब्लैक, वाइट और रेड कलर के ऑप्शन के साथ है और ये देशभर के मुख्य मोबाइल रिटेल आउटलेट्स, अन्य स्टोर्स व सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कीमतः
1. सॉनिक प्ले 100- 1,499 रुपए
2. सॉनिक प्ले 150- 1,799 रुपए
3. सॉनिक प्ले 200- 1,999 रुपए
4. सॉनिक प्ले 275- 2,499 रुपए
खासियत
ये सभी ब्लूटूथ स्पीकर्स मल्टीपॉइंट टेक्नॉलॉजी के साथ हैं जिससे कि यूजर इससे एक समय में दो स्मार्टफोन्स को कनेक्ट कर सकते हैं और ये सभी एंड्रॉयड, एपल और अन्य ब्लूटुथ वाले डिवाइसेज की कंपेटीबिलिटी के साथ हैं।