जल्द लांच होगी फोर्स की अपडेटेड SUV Gurkha

3/23/2018 5:53:32 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स मार्केट में जल्द ही अपनी एसयूवी गुरखा का नया मॉडल लांच करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है, जिससे यह कार और भी बेहतरीन बन गई है। माना जा रहा है कि इस नई कार का मुकाबला महिन्द्रा थार से होगा।

 

फोर्स मोटर्स के प्रबंध निदेशक प्रसन फिरोदिया ने कहा है कि ‘फोर्स गुरखा हमारे लिए सबसे अहम है। जल्द ही इसे अपडेट किया जाएगा। यह पहले की तरह दमदार होगी। इसे अक्टूबर 2019 में लागू होने वाले भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी असेस्मेंट प्रोग्राम (बीएनवीएसएपी) मानकों के हिसाब से तैयार किया जाएगा।’

 

फीचर्स 

मौजूदा गुरखा में बीएस-4 मानकों वाला 2.6 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट गुरखा में बीएस-6 मानकों वाला इंजन दिया जा सकता है।

 

इसके अलावा कार में एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिए जा सकते हैं। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static