फ्लिपकार्ट ने शुरू की नई क्विक डिलीवरी सर्विस, केवल 45 मिनटों में घर तक पहुंचेगी ग्रोसरी

2/20/2022 4:31:35 PM

गैजेट डेस्क: ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने नई क्विक डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है जिसकी मदद से सिर्फ 45 मिनटों में आपके घर तक सामान पहुंचाया जा सकता है। इस सर्विस से ग्रोसरी को डिलीवरी करने का समय 90 मिनट से कम होकर 45 मिनट रह जाएगा। फिलहाल इस सर्विस को बैंगलोर में शुरू किया गया है। अगले महीने से ये सर्विस ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगी। इसको लेकर ET ने सबसे पहले रिपोर्ट किया है।

इस सर्विस को फ्लिपकार्ट ने उस समय लॉन्च किया है जब Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart और Dunzo जैसी दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियां 15 से 20 मिनटों में कस्टमर्स को ग्रोसरी आइटम्स की डिलीवरी कर रही है। फ्लिपकार्ट का मानना है कि 10 से 20 मिनट में डिलवरी करना अच्छा मॉडल नहीं है और इसी वजह से कंपनी ने अपने डिलीवरी टाइम को 45 मिनट पर सेट किया है।

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है कि वे ग्राहकों को क्वालिटी सर्विस देना चाहते हैं। इसी वजह से कंपनी द्वारा 45 मिनट और 90 मिनट क्विक डिलीवरी सर्विस को शुरू किया गया है। 90-मिनटों में डिलीवरी वाली सर्विस फिलहाल 14 शहरों में उपलब्ध की गई है। फ्लिपकार्ट इसे 200 शहरों तक एक्सपैंड करने की प्लानिंग कर रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static