लांच से पहले ही Ferrari की इस सुपरकार की तस्वीरें और डिटेल्स हुए लीक

1/28/2018 7:12:22 PM

जालंधर- सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी की एक नई कार की तस्वीरें और डिटेल्स उसके लांच होने से पहले ही लीक हो गई है। यह सुपरकार 2018 जिनीवा आॅटो शो में डेब्यू कर सकती है। फरारी 488 GTO में टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन होगा और इसमें हाइब्रिड तकनीक नहीं होगी, जिसके होने की पहले उम्मीद की जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह कार लिमिटेड एडिशन होगी यानी इसकी सीमित यूनिट्स ही बनेंगी।

PunjabKesari

इस नई सुपरकार में 700बीएचपी से अधिक पावर जेनरेट करने की क्षमता है। इससे पहले भी जीटीओ बैज के तहत कारें आती रही हैं। यह स्टैंडर्ड कार के मुकाबले 10 पर्सेंट हल्की है। नई सुपरकार में दोनों बम्पर्स, हुड और डोर पैनल्स को कार्बन फाइबर से बनाया गया है।

PunjabKesari

वहीं फरारी 488 GTO में 20 इंच फुल कार्बनफाइबर वील्ज होंगे और इसके इंटीरियर में क्लव बॉक्स नहीं दिया गया है। इसके अलावा 488 GTO का स्टाइल 488 चैलेंज रेस कार से इंस्पायर्ड है। वही इसका रियर लुक काफी अग्रेसिव है और दोनों टेल लैम्प्स के बीच एक बड़े कार्बन पीस को भी जगह मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static