सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला FCC सर्टिफिकेशन

12/30/2017 9:35:31 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अब अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 व गैलेक्सी S9 प्लस पर काम कर रही है। वहीं, हाल ही में इन्हें अमेरिका में FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस मॉडल नंबर SM-G960F और SM-G965F के साथ हैं। सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस के एक कॉम्पोनेंट की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि ये स्मार्टफोन 3.5 मिमी हैडफोन जैक फीचर के साथ है।


 
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Et न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने अपने इन फ्लैगशिप डिवाइसेज की प्रोडक्शन बड़े स्तर पर शुरू कर दी है। जिसके बाद ये फरवरी या मार्च के समय तक उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा गैलेक्सी S9 में फ्रंट कैमरा के साथ आइरिस स्कैनर इंटीग्रेटेड होगा और गैलेक्सी S9 प्लस में फ्रंट कैमरा व आइरिस स्कैनर अलग-अलग दिया गया है।
 
 
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static