डेट्रॉयट ऑटो शो में Jeep Cherokee के फेसल‍िफ्ट वर्जन से हटा पर्दा

1/17/2018 7:48:35 PM

जालंधर- डेट्रॉयट में चल रहे नॉर्थ अमेरिकन इंटरनैशनल ऑटो शो के दौरान वाहन निर्माता कंपनी जीप ने चेरोकी के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा हटा दिया है। चेरोकी को 5 अलग-अलग ट्रिम कॉन्फिगरेशन लैटिट्यूड, लैटिट्यूड प्लस, लिमिटेड, ओवरलैंड और द रग्ड ट्रेल रेटेड ट्रायलहॉक में पेश किया गया है। इसका निर्माण यूएस में हुआ है और बिक्री यूएस में इस साल के आखिर से शुरू होगी।

PunjabKesari

फीचर्स 

नई चेरोकी के अलॉय वील्स अंडरबॉडी ब्लैक होगी और साइड क्लैडिंग बड़ी रूफ रेल्स के साथ आएगी। इसमें इलेक्ट्रिकली ऑपरेबल ORVMs और कुछ बोल्ड कैरक्टर लाइंस होंगी। नई चेरोकी के निर्माण में हल्के वेट के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। 

PunjabKesari
वहीं जीप के एक्सटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इस एसयूवी का फ्रंट वर्जन रिवाइज किया गया है और यह अपने 7 स्लॉट वाले ग्रिल सिग्नचर के साथ आएगा। एसयूवी में Bi-LED प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स होंगे। इसके अलावा गाड़ी में 2.0 लीटर 4-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो फ्यूल क्षमता को बेहतर करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static